भूल प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में विभिन्न परिस्थितियों से गुजरता है। कुछ चीजें ऐसी होती है, जो हमारे जीवन में हानिकारक होती है। उनसे हमें सावधान रहने की जरूरत है। बुद्धिमान पुरुष कोई भी समस्या हो उस पर सोच विचारकर ही असका हल निकालता है और परिस्थिति को देखकर घबराते नहीं हैं। कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं , जो बिना सोचे समझे किसी भी बात का निर्णण ले लेते हैं । जो उनके खुद के लिए ब दूसरों के लिए हानिकारक सिद्ध होता है। कभी कभी ऐसा होता है , कि हम दूसरों के बहकावे में आकर या किसी भी चीज को देखकर हम किसी भी व्यक्ति के विषय में गलत धारणा बना लेते हैं। हमारे मन व मस्तिष्क में बस वही बातें हमेशा चलती रहती है, लेकिन हम क्या करते है ? हम सत्य को जानने का प्रयास न करते हुए बस उन्ही बातों में उलझे रहते हैं । ऐसे मे प्रकाशमान होते हुए भी उम अहंकार मे जीते है । "क्रोध पाप का आवाहन करता है" । गुस्से में आकर न जाने क्या कर बैठते हैं । वो कार्य कर डालते हैं, जिसे करने के लिए हमारा मन तैयार नहीं होता फिर बाद में यह कहते हैं ...
Kavita,poem,shayari,suvichar Kahani,chutkule