* जन्मदिन
![]() |
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा,
सदा तुम बनो अपने माता -पिता का सहारा ।
कोई भी गम तुम्हें कभी छू न पाए |
बिन मांगे ही तुम को सब कुछ मिल जाए।
करो काम अच्छा चुनो सही राह तुम |
करो हमेशा ऊँचा अपने माता- पिता का नाम तुम।
बनो अच्छा इन्सान रहो सबसे आगे ।
सफलता हमेशा तुम्हारे पीछे भागे |
भविष्य रहे उज्ज्वल हो दीर्घायु तुम ।
ईश्वर का सबसे अच्छा उपहार हो तुम ।
माँ तुमने कहा तो जीवन पूर्ण हुआ हमारा |
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा ।
Written by
Vartika Dubey
Prayagraaj, (U.P)
Posted by
Om Tripathi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
हमें बताएं आपको यह कविता कैसी लगी।