Dansh le jo tu mujhe सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Dansh le jo tu mujhe

_   दंश ले जो तू मुझे, तो नींद आ जाए !

यह कविता भीतर के सूनापन, अधूरेपन और गहरी मोहब्बत की उस कसक को व्यक्त करती है, जो यादों और चाहत के बीच इंसान को बेचैन भी करती है और सुकून भी देती है। भाव इतने गहरे हैं कि हर पंक्ति दिल की धड़कनों को छूती है।

bal krishna mishra


💔 दंश ले जो तू मुझे, तो नींद आ जाए 💔


बीते लम्हों का सूनापन

तेरी यादों का महकता चंदन

आंखें में थमी तेरी परछाई,

रोशनी बनकर बूंदों में घुल जाए ।

दंश ले जो तू मुझे, तो नींद आ जाए |


कहां मुमकिन है मोहब्बत को

लफ्ज़ों में बयां कर पाना ।

आसान नहीं भुला, यादें

सुकून की नींद में सो जाना ।


ज़िस्म से रूह तलक, बस सुकून छा जाए ।

दंश ले जो तू मुझे, तो नींद आ जाए |


जीवन के पावन ‘निर्झर’ को,

तुम यूँ ही बह जाने दो ।

एक पल, बस एक पल,

नीले अँधेरे में गुम हो जाने दो ।


तारों की चादर ओढ़,

चाँद की रोशनी में खो जाऊं ।

तेरी मोहब्बत की खुशबू में,

खुद को फिर से पा जाऊं ।


ज़िस्म से रूह तलक, बस सुकून छा जाए ।

दंश ले जो तू मुझे, तो नींद आ जाए |


तेरे बिना सारा जहाँ, सूना सा लगता है,

जैसे एक सिसकी.…

जैसे एक सिसकी ।

ये कैसा अधूरापन ?

ये कैसा सूनापन ?

शायद यही है इश्क़ अपना…

एक मीठा सा पागलपन ।


हर खुशी बेमानी, हर नशा अधूरा,

तेरे बिन ये जीवन, एक ख़्वाब ना पूरा ।

तुझसे ही शुरू, तुझपे ही फ़ना,

तेरे बिना अब नहीं , कहीं ठिकाना ।


ज़िस्म से रूह तलक, बस सुकून छा जाए,

दंश ले जो तू मुझे, तो नींद आ जाए ।


ये रात ठहर जाए, पलकों पे ठहर जाए ।

होठों पे तेरा नाम हो, और सुबह ना आए ।

हर ख्वाहिश मिट जाए, बस तू ही तू रह जाए ।

दंश ले जो तू मुझे, तो नींद आ जाए |


ज़िस्म से रूह तलक, बस सुकून छा जाए ।

दंश ले जो तू मुझे, तो नींद आ जाए ।


~ बाल कृष्ण मिश्रा



टिप्पणियाँ

  1. बेनामी10:48 pm

    यह कविता बहुत ही भावुक और गहरे प्रेम की अभिव्यक्ति है। इसमें प्यार के दर्द और सुकून, दोनों को खूबसूरती से पिरोया गया है।
    कविता का सार कुछ इस प्रकार है:
    बीते लम्हों का सूनापन तेरी यादों का महकता चंदन: यह दर्शाता है कि प्रियजन की अनुपस्थिति में भी, उनकी यादें खालीपन को सुगंधित (सुखद) कर देती हैं।
    आंखें में थमी तेरी परछाई, रोशनी बनकर बूंदों में घुल जाए: यह उस गहन छाप को दिखाता है जो दिल में बस गई है, और यह यादें हर पल साथ रहती हैं।
    दंश ले जो तू मुझे, तो नींद आ जाए: यह एक विरोधाभासी इच्छा है, जहाँ दर्द (दंश) भी प्रियजन से जुड़ा होने के कारण शांति और सुकून (नींद) देने वाला महसूस होता है।
    कहां मुमकिन है मोहब्बत को लफ्ज़ों में बयां कर पाना: यह प्रेम की असीमित गहराई को स्वीकारता है, जिसे शब्दों में पूरी तरह व्यक्त नहीं किया जा सकता।
    आसान नहीं भुला, यादें सुकून की नींद में सो जाना: यह यादों से जुड़ी बेचैनी और उन्हें भूलने की कठिनाई को बताता है।
    ज़िस्म से रूह तलक, बस सुकून छा जाए: यह प्रेम की उस चरम स्थिति को व्यक्त करता है जहाँ शारीरिक और आत्मिक, हर स्तर पर सिर्फ शांति और संतोष की कामना होती है।
    यह एक खूबसूरत रचना है जो प्रेम के मीठे दर्द और उससे मिलने वाले सुकून को दर्शाती है।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

हमें बताएं आपको यह कविता कैसी लगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Ummeede

_   उम्मीदें उम्मीदें इस जहाँ में बस ख़ुदा से रखना तुम साबरी इंसान कभी किसी के साथ वफ़ा नहीं करते। जो क़ैद कर ले किसी को अपनी यादों में, तो मरने तक उनको उस यादों से रिहा नहीं करते। रूह से इश्क़ करना ये बस ख़्वाबों-ख़यालों  फिल्मों में सुन रखा होगा सबने, हक़ीक़त में इस जहाँ में लोग बिना जिस्म के इश्क़ का सौदा नहीं करते। वादे करके भूल जाना तो इंसान की फ़ितरत है। यहाँ वादे ख़ुदा से भी करके लोग पूरा नहीं करते। ~ Drx Ashika sabri (Age: 22) Bsc ,D pharma Varanasi(U.P)

Shiv Shakti

_ ॥ शिव-शक्ति संकल्प ॥ शिवालयों से शंखनाद हुआ,  गूंजा यह संदेश, हर नारी में दुर्गा जागे,  हर पुरुष शिव रूप बन जाए। हर थिरकन में सृष्टि की लय, साँसों में ओमकार समाए। हर नारी में दुर्गा जागे, हर पुरुष शिव रूप बन जाए। सृष्टि का हर कण है पावन,  शक्ति का हर रूप अनमोल, नारी जब सँवारे घर-आँगन,  और रण में भरती हुँकार। दुर्गा बन संहारे दानव,  काली बन मिटाए अंधकार, उसकी ममता में विष्णु बसें,  संहार में बसा महेश का सार। ब्रह्मा-विष्णु-महेश की शक्ति  हर थिरकन में सृष्टि की लय हर नारी में दुर्गा जागे,  हर पुरुष शिव रूप बन जाए। पुरुष जब ध्यान में लीन हो,  जटा में गंग बहे अविरल, डमरू की थाप पर नाचता,  काल भी बन जाए शांत और सरल। मिट जाए असुरत्व जगत से, सतयुग सा उजियारा आए। हर नारी में दुर्गा जागे, हर पुरुष शिव रूप बन जाए। पार्वती संग प्रेम है उसका,  अर्धनारीश्वर रूप महान, हर पुरुष में वही शिवत्व है,  जो त्याग और तप का है ज्ञान। ~ बाल कृष्ण मिश्रा, नई दिल्ली |

Sannata

_  विरह का सन्नाटा सूरज छुपा धुँध के पीछे, आँखों में ठहरा आसमान। इस अकेलेपन की रात में, दिल ढूँढ रहा तेरे निशाँ। शहर सो गया, नींद के आगोश में, मेरा जहाँ बस तेरी यादों में सिमटा। चीख़ रहा अंदर सन्नाटा, बाहर का मौसम बदला। हर साँस में बस तेरी खुशबू, हर धड़कन पे तेरा पहरा। सन्नाटों में तेरा साया, नींद के आगोश में, शहर समाया ।। धुंधले हुए हैं रास्ते सारे, कैसे ढूँढूँ मैं अपनी डगर? खो गए हैं सारे सहारे, कहाँ ले जाएगा यह सफ़र? ख़ामोशी ने शोर मचाया, दिल ने फिर खुद से की उलझन। टूटे सपनों की राख तले, दबी हुई है मेरी चुभन। क्यों थम न जाता ये जीवन, थक-सा गया हर एक क्षण। चाँद भी आज बादलों का, ओढ़कर आया है कफ़न। ~ बाल कृष्ण मिश्रा,    नई दिल्ली