मेरे दिल की बात
एहसास खुशी का होता है थोड़ा,
तो दिल को बड़ा सुकून मिलता है हमारे।
मुश्किलें आसान होती है थोड़ी,
तो दिल को बड़ा आराम मिलता है हमारे
आई मुस्कुराहट अपनों के चेहरे पर थोड़ी,
तो खुशी से झूम लेने का दिल करता है हमारा।
हो आया कितना बड़ा भी तूफान,
हिम्मत नहीं टूटती जब अपनों का साथ हो।
दिल में खुशी की लहर उठती है हमारे ,
जब कोई अपना कहता है परेशान ना हो मैं हूं ।
हौसले भी बुलंद हो जाते हैं हमारे,
जब कंधा किसी अपने ने दिया हो हमें।
खुद को जन्नत पाने का एहसास होता है,
जब सर पर हमारे अपनों का हाथ हो।
Poet
Rinkikashi Naresh yadav
EDUCATION : B. Sc, 2nd year
From : Ramnagar, Meja,
Prayagraaj, ( U. P)
👉अगर आप रिंकीकाशी नरेश यादव को धनराशि देकर सम्मानित करना चाहते हैं तो UPI id ( rinki2025@okicici ) पर आप भुगतान कर सकते हैं।
Publisher
Om Tripathi
आप भी अगर साहित्य उत्थान के इस प्रयास में अपनी मदद देना चाहते हैं तो UPI ID. 9302115955@paytm पर अपनी इच्छा अनुसार राशि प्रदान कर सकते हैं।
Social Site Manager
Shourya Paroha
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
हमें बताएं आपको यह कविता कैसी लगी।