_ खाली पेट दवा
एक 14साल का लड़का निखिल सोनम का दरवाजा खटखटा रहा था तो सोनम ने अचानक दरवाजा खोला तो सामने देखा एक लड़का निखिल खड़ा है वो लड़का बोला आंटी जी मुझे काम मिलेगा बदले में कुछ भोजन चाहिए और कुछ नहीं सोनम ने कहा मेरे घर पर कामवाली बाई है मुझे काम नही करवाना है लड़का रोने लगा और बोला मुझे बस एक दिन का काम करना है और बदले में कुछ खाना और कुछ नहीं
सोनम ने सुना तो दौड़कर भोजन ले कर आई बोली बेटा खाना खा लो लड़के ने कहा मुझे फ्री में नही चाहिए काम के बदले सोनम ने आखिर कार पूछ ही लिया की तुम खाना क्यों ले कर जाना चाहते हैं फीर लड़के ने रोकर कहा मेरे पापा का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है डॉक्टर ने कहा है कि दवा खाली पेट नही खाना है मेरा घर बहुत दूर है मेरे साथ भी कोई नही है मुझे बस थोडा सा भोजन चाहिए और कुछ नहीं सोनम ने जैसे इतना सुना तो उसकी आखों मे आंसू आ गए की 14साल का लड़का अपने मां बाप के लिए क्या क्या कर रहा है और एक मेरे बच्चे हैं स्कूल से घर वापस आते ही पूरा घर सर पर उठा लेते हैं उसने उस लड़के को समझाया और बोला बेटा भोजन लेकर जाओ पापा को दवा दे दो वो ठीक हो जाए कभी आना तो काम कर देना लड़के ने सोनम की बात मान ली और वह लगातार पैदल चलकर खाना लेकर गया और पापा को दवा खिलाया कुछ दिन बाद पापा ठीक हो गए
Amrita tripathi
Nice story
जवाब देंहटाएं