~ वक्त ~
ये वक्त वक्त की बात है.....
जिवन की राहे कभी खुश तो कभी उदास है।
पास दरिया हो के भी बुझी नही प्यास है।
ये वक्त वक्त की बात है...
आज खुशियों के पल साथ तो
कल दु:खो की बरसात है।
कही जिंदगी भर का साथ तो
कही एक ही मुलाकात है।
ये वक्त वक्त की बात है....
आईनेसा साफ कुछ भी नही, छल
- कपट ही इंसानियत का पोषाख है।
जिंदगी के कुछ पल चमकिले, तो
कुछ चुल्हे की राख है।
ये वक्त वक्त की बात है...।
घर का प्यार भरा आंगन आज खाली और उदास है।
उड़ते पंछी को आज भी घोंसले की आस है।
ये वक्त वक्त की बात है....।
👉हमसे जुडने के लिए यहाँ click करें👈
Publisher
Om Tripathi
Contact No. 9302115955
आप भी अगर साहित्य उत्थान के इस प्रयास में अपनी मदद देना चाहते हैं तो UPI ID. 9302115955@paytm पर अपनी इच्छा अनुसार राशि प्रदान कर सकते हैं।
आप भी अगर साहित्य उत्थान के इस प्रयास में अपनी मदद देना चाहते हैं तो UPI ID. 9302115955@paytm पर अपनी इच्छा अनुसार राशि प्रदान कर सकते हैं।
nice kavita bohot achi liki ho
जवाब देंहटाएंGood poem
हटाएंSach main vakat vakat ki hi baat hai
जवाब देंहटाएंBohot khup
जवाब देंहटाएंBrilliant
जवाब देंहटाएं