जिंदगी तेरे नाम
(कविता)
1. जिंदगी के दो पल तेरे नाम कर दू ये
जिंदगी तूने बहुत लोगों को रुला डाला
और कितना रुलाएगा ।
2. सुबह होते ही इंसान अपने घर से बाहर
कमाने निकलता है काम ना मिले
तो वहीं इंसान कई ठोकरें खाकर घर लौटता है।
क्या यही जिंदगी है ?
3. किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी आखिर है
क्या ?मै बोलती ही क्या मै
तो यही बोली जिंदगी कोई खेल मजाक नहीं
जिसे जब मन चाहा मजाक बना लिया
“जिंदगी तो वह है जिसे अनुभव के साथ जिया जाए”
4. जिंदगी के हर मोड़ पर कही सुख है तो
कहीं दुख अगर इंसान के जीवन में दुख आ
जाए तो कई लोग यही बोलते है मुझे अपनी
जिंदगी से नफ़रत है ।
5. जिंदगी से नफ़रत करने वाले इंसानों
जिंदगी जी कर तो देखो उन बुलंदियों को
छू कर तो देखो!
6. छोड़ दो नकारात्मक सोचना और जियो
अपनी जिंदगी जिंदगी है दोस्तो कोई पहेली
नहीं जिसे बुझा दिया जाए ।
7. हम सब उड़ने के लिए बने है गिरने के
लिए नहीं जिंदगी से करना ही है तो नफरत
नहीं मोहबब्त करना सीखिए ।
8. दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण है तो वो इंसान
है तुम क्यों अपनी खूबसूरत जिंदगी को
नर्क बना रहे हो इंसानों जिंदगी को एक नई
दिशा नई पहेचान दे कर तो देखो दुनिया
रंगीन नजर आईगी ।
जिंदगी को गले लगाएं ना की मौत को !
ये कविता नहीं यही तो सच्चाई है आप सभी अपनी जिंदगी को खुशनुमा की
तरह जीना सीखें 🙏
–––––*––––
हमसे जुडने के लिए👉यहाँ click करें👈
Poet
Soniya Singh
Publisher
Om Tripathi
आप भी अगर साहित्य उत्थान के इस प्रयास में अपनी मदद देना चाहते हैं तो UPI ID. 9302115955@paytm पर अपनी इच्छा अनुसार राशि प्रदान कर सकते हैं।
Social Media Manager
Shourya Paroha


🙏🙏
जवाब देंहटाएं👌🏻🙏
जवाब देंहटाएं👍👍
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएं🙏🙏
हटाएंAwesome ...keep it up 👍🏻👍🏻
जवाब देंहटाएंसारी कविताओं को लेखिका ने बहुत ही अच्छी तरीका से सजाकर लिखा है मेरे दिल की गहराइयों से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.....
जवाब देंहटाएंबहुत ही शानदार , अनुभवजन्य और तार्किक भावाभिव्यक्ति बेटा सोनिया- सुभाशीष
जवाब देंहटाएंधन्यवाद सर 🙏🙏
हटाएंAwesome....keep it up 👍🏻👍🏻
जवाब देंहटाएंबहत ही सुन्दर सोनिया जी ������
जवाब देंहटाएंThankyou all of you 🙏😍
जवाब देंहटाएंNice 👌🏻👌🏻
जवाब देंहटाएं