प्यार कब हो जाए, कुछ पता नहीं,
प्यार किससे हो जाए, कुछ पता नहीं।
प्यार किस उम्र में हो जाए, पता नहीं,
प्यार में क्या पाएगा कुछ, पता नहीं॥
प्यार में क्या खोएगा, कुछ पता नहीं,
प्यार में कब तक रहेगा, कुछ पता नहीं।
प्यार किस हद तक जाएगा, पता नहीं,
प्यार में साथ कौन निभाएगा, पता नहीं॥
प्यार में ऋषि कब तक रोए, कुछ पता नहीं,
प्यार उसका कभी वापस नहीं पाएगा, उसे पता नहीं।
क्यों दिल लगाया है, ऋषि एसी लड़की से,
क्या उसके बारे में तुम्हें, कुछ पता नहीं॥
शेयर कर दो यह संदेश हमारा,
ऋषि अब भी रो रहा है, क्या लड़की को पता नहीं।
जीवन भर रोना लिखा है, ऋषि किस्मत में,
रोओगे उस लड़की के लिए, क्या ये तुम्हें पता नहीं॥
Written by
Kajuri,khurd, korav,Prayagraj(U.P)
Posted by
-Om Tripathi

🙏👌👌
जवाब देंहटाएं