_ हमारी पहली मुलाक़ात
हमारी पहली मुलाक़ात हमें
हमारी दूरियाँ बता रही थी।
वो अपनी बीवी और बच्चों के साथ
सामने से आ रहा था।
उसे किसी और के साथ देखकर
दिल मेरा जैसे बैठा जा रहा था।
वो भी अपनी पलकों को बार-बार झुका रहा था,
शायद अपने आँसू छिपा रहा था।
बदलकर रुख अपना उसकी तरफ से,
जो मैं आगे को निकली,
तो कोई मुझे मेरे नाम से
पुकार रहा था।
पलटकर जो मैं देखी तो,
पता चला —
माँ-बाप और समाज से हारा हुआ एक लड़का,
अपनी बेटी को अपनी माशूका के
नाम से बुला रहा था
(Age: 22)
Varanasi(U.P)
amazing poem
जवाब देंहटाएंBahut sundaar
जवाब देंहटाएंKya khub likhi ho Aashika ji
जवाब देंहटाएंDil ko chhu jane vali line hai
जवाब देंहटाएं