_माँ
माँ तू है त्याग और बलिदान की मूर्ति,
हमेशा मेरे हर एक जरूरत को है पूरी करती,
जब भी उदास या परेशान होता हूँ,
तेरे पास दौड़ा चला आता हूँ,
बिना कुछ सोचें समझें अपनी मन की हर एक बात तुझे बताता हूँ,
तू मेरे हर एक परेशानी को यूँ पल में दूर कर देती है,
मुझे दर्द में देखकर अपने हर दर्द को भुला देती है,
माँ तू है त्याग और बलिदान की मूर्ति,
हमेशा मेरे हर एक जरूरत को है पूरी करती,
हमेशा मेरे हर एक जरूरत को है पूरी करती।
👉हमसे जुडने के लिए यहाँ click करें👈
Poet
Hariom Gupta
अगर आप अपनी कविता प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप
नंबर 7771803918 पर संपर्क करें।
Nyc
जवाब देंहटाएं