मानवता में सर्व समर्पण, राम तुम्हीं अनुरागी थे।
तुम जिनके हिस्से आए थे, वो कितने बड़भागी थे।
सूरज की आभा के जैसे मुख पर प्रभा तुम्हारे हैं।
सुबह-सुबह सुरमई आवाज में पंछी तुम्हें पुकारे हैं।
राम तुम्हीं से जीवन सबका, तुमको सब हीं प्यारे है।
जीत गए तुमको पाकर वो जो दुनिया से हारे है।
वार दिया परहित में जीवन, ऐसे तुम महात्यागी थे।
तुम जिनके हिस्से आए थे वो कितने बडभागी थे।
नग्न पांव हीं चले राम तुम, वन में वचन निभाने को।
कितने थे तुम तपोधर्म, ना सोचा कुछ भी पाने को।
सरल दीप से जले सदा तुम, तम क्रूरता का मिटाने को।
जन को तारा, मन को मारा, हर्ष धरा पर लाने को।
करुणानिधि सुख के सागर तुम, तुम हीं तो आह्लादि थे।
तुम जिनके हिस्से आए थे वो कितने बड़भागी थे।
तुमको पाकर धन्य अवध है, धन्य ये सारी धरती है।
दशो दिशाएं झुक झुक कर तुमको प्रणाम ये करती है।
सरयू की लहरें प्रतिपल बस राम की माला जपती है।
राम तुम्हारी कृपादृष्टि इस जग की पीड़ा हरती है।
जिनके संग तुम जन्म जन्म थे , वो सारे बैरागी थे।
तुम जिनके हिस्से आए थे, वो कितने बडभागी थे।
गीतकार: कवि आदित्य मुकाती।
ग्राम: लोनारा।
जिला: खरगोन।
मध्यप्रदेश।
आभार आपका, आपने मेरे इस गीत को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। मैं आपका आभारी हूं।
जवाब देंहटाएंVery nice poem sir mujhe ek Kavita likhwani he ek topic par please mujhe mail Kare me apko message nhi kar paa rha hu
हटाएंKavita publish karane ke liye 9302115955 whatsapp par contact kare
हटाएंबहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएं