उमड़ धुमड़कर पूरे विश्व में,
यह देखो - खूब कहकर बरसाया कोरोना
आया कोरोना- आया कोरोना ||
देखो देखो सभी गाँव शहर वाहन इत्यादी हुए बंद,
इसी से होगा कोरोना का कहर कम;
कितनो देशोमै हड़कंप मचाया कोरोना॥
आया कोरोना आया कोरोना॥
आज किस गाँव शहर शहर में आया,
किस घर को अपना शिकार बनाया कोरोना,
बहुतों को सताया कोरोना।
आया कोरोना आया कोरोना॥
देश-विदेश सब गाँव शहर भी,
नगर मुहल्ला बाजार शहर भी;
हर जगह जहर फैलाया कोरोना।
आया कोरोना आया कोरोना॥
पूरा देश कोरोना से डर के रहता,
घर से बाहर बेवजह कभी न जाता;
लो लाॅकडाउन कर दिखाया कोरोना।
आया कोरोना आया कोरोना॥
मोदी ,ट्रंप , पेड्रोसेनसेज, और व्लादिमीरपुतिन बोले,
कोरोना का कहर कैसे कम होगा ;
सभी देश बस यही सोचे कैसे मिटेगा कोरोना।
आया कोरोना आया कोरोना॥
सभी देशों का साथ माँगकर,
कोरोना को उसकी औकात दिखाकर;
हमलोग कुछ दिन घर में रह ले जिससे मिट जाए कोरोना।
आया कोरोना आया कोरोना॥
Written by
-Akash kumar
Bhandartal,Barari,
katihar(BIHAR)
Posted by
-Om Tripathi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
हमें बताएं आपको यह कविता कैसी लगी।