_ उम्मीदें
उम्मीदें इस जहाँ में बस ख़ुदा से
रखना तुम साबरी
इंसान कभी किसी के साथ वफ़ा नहीं करते।
जो क़ैद कर ले किसी को अपनी यादों में,
तो मरने तक उनको उस
यादों से रिहा नहीं करते।
रूह से इश्क़ करना ये बस ख़्वाबों-ख़यालों
फिल्मों में सुन रखा होगा सबने,
हक़ीक़त में इस जहाँ में लोग
बिना जिस्म के इश्क़ का सौदा
नहीं करते।
वादे करके भूल जाना तो
इंसान की फ़ितरत है।
यहाँ वादे ख़ुदा से भी करके
लोग पूरा नहीं करते।
रखना तुम साबरी
इंसान कभी किसी के साथ वफ़ा नहीं करते।
जो क़ैद कर ले किसी को अपनी यादों में,
तो मरने तक उनको उस
यादों से रिहा नहीं करते।
रूह से इश्क़ करना ये बस ख़्वाबों-ख़यालों
फिल्मों में सुन रखा होगा सबने,
हक़ीक़त में इस जहाँ में लोग
बिना जिस्म के इश्क़ का सौदा
नहीं करते।
वादे करके भूल जाना तो
इंसान की फ़ितरत है।
यहाँ वादे ख़ुदा से भी करके
लोग पूरा नहीं करते।
Very nice dear.... keep it up 👍🏻
जवाब देंहटाएंVery nice my besty
हटाएंNice meri jaan teri line pr to mai fida hu
जवाब देंहटाएं