शिक्षा हैं शेरनी का दूध*
*************************************
शिक्षा वो शेरनी का दूध जो पियेगा दहारेगा।
अपनी बदहाली जीवन खुशी-खुशी बितायेगा।
आओ शिक्षा का संकल्प लेकर शिक्षित समाज बनाते है।
आने वाले पीढ़ियों को उज्ज्वल भविष्य बनाते है।
शिक्षा वो शेरनी का दूध जो पियेगा दहारेगा।
शिक्षा से हीं सब कुछ होता,मानव का यह श्रृंगार है।
इसके बिना जीवन अधूरा,यही तो हम सबका सूत्रधार है।
आओ मिलकर शिक्षा का ज्योति जलाए,फर्ज अपना निभाना है।
खाओ कसम मातृ-भूमि का हर घर तक शिक्षा पहुंचाना है।
शिक्षा वो शेरनी का दूध जो पियेगा दहारेगा।
शिक्षा विहीन मानव पशु,यही कलंक हैं दूर करो।
नर- नारी ना रहे अब वंचित, सबकी भ्रम को दूर करो।
पढ़ेगा मुन्ना बढ़ेगी मुनियां सपना भी साकार करो।
अलख जगाओ भरपुर शिक्षा का
आपस में सब विचार करो।
शिक्षा वो शेरनी का दूध जो पियेगा दहारेगा।
चाहे लाख मुसीबत आवे पतझड़ बनके न जीना है।
शिक्षा कि वारिश में भिंग कर
नये उमंग में रहना है।
जो कोई शिक्षा को जाना चांद भी उसे सलाम किया।
सोने वाले सोता ही रहा जागने वाले सब कुछ पा गया।
शिक्षा वो शेरनी का दूध जो पियेगा दहारेगा ।।
करता हूं विश्वास खुद पे इरादे भी स्वीकार है।
अब तो मैं जाग गया,अब आपकी ही बारी है।
संकल्प लिया हूं कर्तव्य निभाएंगे मन में विश्वास जाग गया।
नन्द बिहारी के वाणी से सोया उमंग भी जाग गया।
शिक्षा वो शेरनी का दूध जो पियेगा दहारेगा।।
नन्द बिहारीए
ग्राम - जमैला,पोस्ट- मदना, थाना- रुद्रपुर, प्रखंड-अंधराठाडी, जिला- मधुबनी,बिहार-847401
संपर्क 9110183942.
दिनांक 13/09/2023
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
हमें बताएं आपको यह कविता कैसी लगी।