_ इसरो (ISRO)तुझे सलाम
************************************
हे भारत के लाल तूने कर दिया कमाल।
जो न कर सकी पूरी दुनियां,तूने मचा दिया धमाल।।
नमन है तुमको शत-शत मेरा, अभिनंदन भी तुमको करता हूं।
तुम जिओ हजारों साल यही कामना करता हूं।।
हे भारत के लाल तूने कर दिया कमाल।
सपना जो सजाया हूं वह भी करना तू पूरी।
रचना है पूर्ण इतिहास मानव कि कमी पूरी।।
देख रहा है केवल तुमको,बस तुम पर ही सब आश है।
कैसे मैं शुक्रियादा करूं नयन मेरा हताश हैं।।
हे भारत के लाल तूने कर दिया कमाल।
गर्व है हमको सबसे पहले भारत का वासी हूं।
दुनियां है मेरा परिवार उसका छोटा सिपाही हूं।।
बचाऊंगा जीवन का सभ्यता,यही सोच के जीता हूं।
शरीर का एक-एक कतरा हिंद को समर्पित करता हूं।।
हे भारत के लाल तूने कर दिया कमाल।
जीना है तो पीना होगा,पी पी कर मुझे-तुझे जीना है।
मानव का जो कर्तव्य है मुझमें, वही हमे निभाना है।।
समय मिले तो बस आशीष देना,तुम अपना फर्ज निभाना।
मै तो बस कोशिश करुंगा,केवल आप अपना मर्ज बताना।।
हे भारत के लाल तूने कर दिया कमाल।
याद आती है दादी की कहानी, चंदा मामा दूर के।
नानी को अब मैं कहूँगा मामा हो गए बस टूर के।।
मिशन है आदित्य का अब,शुक्र मंगल न अक्रूर के।
विजय विश्व तिरंगा होगा,कहे नन्द बिहारी सब जरूर के।।
हे भारत के लाल तूने कर दिया कमाल।
जो न कर सकी पूरी दुनियां,तूने मचा दिया धमाल।।
*नन्द बिहारी*
ग्राम-जमैला, पोस्ट- मदना,भाया- अंधराठाड़ी,मधुबनी- बिहार।
९११०१८३९४२
28/08/2023
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
हमें बताएं आपको यह कविता कैसी लगी।