Vakt hi sachha saathi सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Vakt hi sachha saathi


_ वक़्त ही सच्चा साथी हैं




- वक़्त ही सच्चा साथी हैं-- 
दुख में सुख मे हर वक़्त बस वक़्त ने हमें संभाला है, 
हम सबको इस दुनिया के सच्चाई से वाकिफ कराया हैं, 
जब जब उड़ते हैं हम ख्वाबों मे हकीकत से हमें रूबरू कराया हैं,
 होगे सबके best fend for ever वाले,,,,

पर हम सब का तो वक़्त ही सच्चा साथी हैं,, कदम कदम पर वक़्त ने हमको अपनी औकात दिखाया हैं 
वक़्त से बड़ा ना दुश्मन कोई ना वक्त से बड़ा है दोस्त कोई

हम नही हैं, कुछ भी अभी हमको खुद की पहचान बनाना हैं

जब खुद को समझ बैठते हैं राजा

तब तब ये बात वक़्त ने हमें एहसास कराया हैं

कोई  नही है सच्चा साथी ,
ये वक्त ,वक्त पर वक्त ने हमे बताया हैं 

वक़्त की जिसको कदर नही

वक़्त ने उसको खुन के आँशु रुलाया हैं,,,

अगर कर लिए कदर वक़्त की


तो, वक्त ने माटी को भी सोना बनाया हैं कोई माने या ना माने पर 
वक्त ने भटके को भी राह दिखाया हैं 
कर लो वक्त की कदर ,
वक़्त ही सच्चा साथी हैं। 
कर लो  वक्त की कदर वक्त ही सच्चा साथी है


👉हमसे जुडने के लिए यहाँ click करें👈

Poet

 Nidhi Mishra     (wife of Abhishek Shukla) 

EDUCATION :
ADDRESS :






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Ummeede

_   उम्मीदें उम्मीदें इस जहाँ में बस ख़ुदा से रखना तुम साबरी इंसान कभी किसी के साथ वफ़ा नहीं करते। जो क़ैद कर ले किसी को अपनी यादों में, तो मरने तक उनको उस यादों से रिहा नहीं करते। रूह से इश्क़ करना ये बस ख़्वाबों-ख़यालों  फिल्मों में सुन रखा होगा सबने, हक़ीक़त में इस जहाँ में लोग बिना जिस्म के इश्क़ का सौदा नहीं करते। वादे करके भूल जाना तो इंसान की फ़ितरत है। यहाँ वादे ख़ुदा से भी करके लोग पूरा नहीं करते। ~ Drx Ashika sabri (Age: 22) Bsc ,D pharma Varanasi(U.P)

Chitthi

  चिट्ठी (कविता)  लिख कर चिट्ठी भेज रही हु भगत सिहं तुझे बुलाने को ,  1 बार फिर आ जाओ अपना देश बचाने को ।  छोटे छोटे बच्चे भुखे रोते रोज सीमा पर शहीद सैनिक होते  भारत मॉं पर हमले पाक चीन के होते  देश हथियाने को ,  आ जाओ अपना देश बचाने को।  रोज नए नए गठबन्धन होते नए नए नेताओ के संगम होते ,  गद्दार सब काले धन पर सोते आराम फरमाने को ,  आ जाओ अपना देश बचाने को ।  ना एकता लोगो मे आयी, भाई ने भाई की जान गवायी ,  और सरकार ने करवाई लडाई दंगे भडकाने को ,  आ जाओ अपना देश बचाने को ।  गरीबो का होता शोषण हो रहा अमीरो का पोषण ,  सरकार दे रही झूठा भाषण वोट बनाने को ,  आ जाओ अपना देश बचाने को ।  हम भारत के वासी हमारा ना ईश्वर ना कैलाशी ,  सब कुछ बस भारत मॉँ कहलाती ,  आ जाओ पाक चीन का दिल दहलाने को,  आ जाओ अपना देश बचाने को ।  ये देश ही मेरी पूजा है, भगवान है ,  शबगा है गाँव मेरा और भारती मेरा नाम है ,  मै प्रेम भाव से लिखू कविता ,  भारत के सपने नये सजाने को ,  आ जा...

Mere kridan bade surile

  मेरे क्रंदन बड़े सुरीले हैं (कविता)  जिस रोज वैदेही के अंखियो से , मेरी जडों में जल प्रपात उठ आया , उस रोज प्रकृति ने भी। कुज वसुधा की पलटी काया।। मेरी पुत्री मेरी छांव में बैठी , ऐसे विलाप के गायन ज़रा नुकीले हैं।         सुन आर्यपुत्र की माई !!                         मेरे क्रंदन बड़े सुरीले हैं ॥ पांचाली से मुझे हर लिया , सुष्म - बदन निर्झरणी को ॥ देख विप्लव मैं कलंकित हो गई , दुःशासन की करनी को ॥ पवित्र कलिंदी के गर्भ में भी, कुकर्म के विशाल टीले हैं,,         सुन आर्यपुत्र की माई !!                         मेरे क्रंदन बड़े सुरीले हैं ॥ जब वैकुण्ठ भीगो के गोढ़ , बैठे चले मुझ पे तरणी में ॥ संग अनुज- सिया रखुबर पुर जाई , मन करे छंद भर दौड़ , चुम आऊँ आज चरणी मैं ॥           कब मिलिहो  चउदा बरस बाद ?? बिन तुमरे , हो गई अयोध्या भय - सूना काल।। मेरा व्योम चुरा लेगी रजनी ये!!...