_ वक़्त ही सच्चा साथी हैं
- वक़्त ही सच्चा साथी हैं--
दुख में सुख मे हर वक़्त बस वक़्त ने हमें संभाला है,
हम सबको इस दुनिया के सच्चाई से वाकिफ कराया हैं,
जब जब उड़ते हैं हम ख्वाबों मे हकीकत से हमें रूबरू कराया हैं,
होगे सबके best fend for ever वाले,,,,
पर हम सब का तो वक़्त ही सच्चा साथी हैं,, कदम कदम पर वक़्त ने हमको अपनी औकात दिखाया हैं
वक़्त से बड़ा ना दुश्मन कोई ना वक्त से बड़ा है दोस्त कोई
हम नही हैं, कुछ भी अभी हमको खुद की पहचान बनाना हैं
जब खुद को समझ बैठते हैं राजा
तब तब ये बात वक़्त ने हमें एहसास कराया हैं
कोई नही है सच्चा साथी ,
ये वक्त ,वक्त पर वक्त ने हमे बताया हैं
वक़्त की जिसको कदर नही
वक़्त ने उसको खुन के आँशु रुलाया हैं,,,
अगर कर लिए कदर वक़्त की
तो, वक्त ने माटी को भी सोना बनाया हैं कोई माने या ना माने पर
वक्त ने भटके को भी राह दिखाया हैं
कर लो वक्त की कदर ,
वक़्त ही सच्चा साथी हैं।
कर लो वक्त की कदर वक्त ही सच्चा साथी है
👉हमसे जुडने के लिए यहाँ click करें👈
Poet
Nidhi Mishra (wife of Abhishek Shukla)
EDUCATION :
ADDRESS :
ADDRESS :
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
हमें बताएं आपको यह कविता कैसी लगी।