Hamari kavita सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Meri maut

_ मेरी मौत मत पूछ मेरी मौत कैसे हुई पर जो भी हुईं बहुत दर्दनाक हुई प्यार करके तुझे दिल में बसाया एक तेरी खातिर परिवार को बेगाना बनाया सांसे होती थी कभी कभी मेहमान फीर भी तेरे नाम की माला को गले लगाया तेरी एक एक बातों में नज़ाकत थी फीर भी दीवाना था तेरी बातों का आया था संदेशा एक दिन मेरी बर्बादी का वो कुछ और नहीं बस एक सादी का कार्ड था उसी दिन मेरी मौत हुई पर जो भी हुईं बहुत दर्दनाक हुई Amrita tripathi

Sharab ka nasha

_ शराब का नशा तुम क्यों पीते हो अपनी मां का सुकून अपनी पत्नी की खुशी बहन की इच्छा एक बाप की इज्ज़त और एक घर का सम्मान सब एक साथ दो घूंट में पी जाते हो कभी पूछा इनकी खुशी क्या है? कभी पत्नी के गहने बेचकर पीते हो कभी पूछा कि उसके मां बाप ने वो गहने कैसे दिए कभी मां की तिज़ोरी के पैसे चुराकर पीते हो कभी मां से पूछा कि वो पैसे तिज़ोरी में क्यों बचाकर रखी थी? कभी घर का सामान बेचकर पीते हो कभी पूछा बाप से वो घर का सामान कैसे कमाकर लाए थे? मर्दाना कमज़ोरी से रंग दी गई है शहर की दिवारे और नशे की हालत में कहते हो की समझाने वाले ही कमज़ोर है तुमको लगता हैं तुम चोरी छिपे पीते हो तुम्हारे घर वाले जानते नही सब लोग जानते हैं बस सामने बोलकर अपना रिश्ता खराब नही करना चाहते हैं अपने परिवार वालों की खुशी चाहते हो तो आज से संकल्प लो शराब को हाथ नही लगाओगे Amrita tripathi

Sachhi Lagan

_ सच्ची लगन नेहा की आदत बचपन से कुछ अच्छा कुछ अलग करने की थी लेकिन अभी उसकी पढ़ाई पूरी ही नहीं हुईं उसके घरवाले उसकी सादी जल्दी ही कर दिए वह अपने ससुराल चली गई ससुराल के पारिवारिक जीवन में वह लगातार व्यस्त हो गईं उसकी सारी दुनिया एक कोने में बदल गई पति के व्यस्त होने के कारण वो अपनी सोच को बता नही पा रही थी और कुछ समय बच्चो को पालने में चला गया अब तो कैसे नेहा ने समझौता कर लिया हो की कुछ नहीं हो सकता है एक दिन अचानक टीवी चैनल देख कर उसे एक उससे संबंधित काम मिला उसने चुपचाप फार्म जमा कर दीया फीर कुछ दिनों में एक आदमी घर पर आया नेहा को बुलाकर कहा आपकी जॉब लगी है मेम कब ज्वाइन करना है आपको इतना सुनकर उसके घरवाले बहुत ज्यादा खुश हुए और उसे जॉब करने से मना नही किए उसकी सास ने कहा अच्छा लगा बहु जो तुमने नाम रोशन किया एसी बहु भगवान सबको दे इस कहानी से सीख मिलती है की समय जो भी हो लगन होना चाहिए कभी भी सपने पूरे होते हैं Amrita tripathi

Khali pet dawa

_ खाली पेट दवा एक 14साल का लड़का निखिल सोनम का दरवाजा खटखटा रहा था तो सोनम ने अचानक दरवाजा खोला तो सामने देखा एक लड़का निखिल खड़ा है वो लड़का बोला आंटी जी मुझे काम मिलेगा बदले में कुछ भोजन चाहिए और कुछ नहीं सोनम ने कहा मेरे घर पर कामवाली बाई है मुझे काम नही करवाना है लड़का रोने लगा और बोला मुझे बस एक दिन का काम करना है और बदले में कुछ खाना और कुछ नहीं सोनम ने सुना तो दौड़कर भोजन ले कर आई बोली बेटा खाना खा लो लड़के ने कहा मुझे फ्री में नही चाहिए काम के बदले सोनम ने आखिर कार पूछ ही लिया की तुम खाना क्यों ले कर जाना चाहते हैं फीर लड़के ने रोकर कहा मेरे पापा का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है डॉक्टर ने कहा है कि दवा खाली पेट नही खाना है मेरा घर बहुत दूर है मेरे साथ भी कोई नही है मुझे बस थोडा सा भोजन चाहिए और कुछ नहीं सोनम ने जैसे इतना सुना तो उसकी आखों मे आंसू आ गए की 14साल का लड़का अपने मां बाप के लिए क्या क्या कर रहा है और एक मेरे बच्चे हैं स्कूल से घर वापस आते ही पूरा घर सर पर उठा लेते हैं उसने उस लड़के को समझाया और बोला बेटा भोजन लेकर जाओ पापा को दवा दे दो वो ठीक हो जाए कभी आना तो का...