_वस्त्र
तुम जब धरा पर आए
चारों तरफ़ खुशियां छाए
मैने ढका था तुमको
मैने सहारा दिया था तुमको
मै न होता लोग हंसते
कोमल काया को देखते
मै हर मूल्यों में बिका
हर देशों में मिला
आत्म सम्मान का रखवाला हूं
बड़ा ही दिलवाला हूं
मेरे बीना कहां जाओगे
न रहूं कैसे मुंह दिखाओगे
मैं ही लाज रखता हूं
हमेशा साथ देता हूं
अफसोस...
तुम चिता पर जले मैने साथ छोड़ा
तुमको बस बाय बाय बोला
घबराओ नहीं
फिर मिलता हूं
अगले जन्म में.....
Amrita tripathi
👉हमसे जुडने के लिए यहाँ click करें👈
Poet
Amrita tripathi
अगर आप अपनी कविता प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप
नंब पर संपर्क करें।
Nice 👍 sister
जवाब देंहटाएंVery good 😊😊 bahan
जवाब देंहटाएं