_Father day
अगर नौ महीने कोख में रखती है मां तो नौ महीने दिमाग़ में रखते हैं पापा
भोजन पकाती है मां तो भोजन का इंतजाम करते हैं पापा
तैयार करके स्कूल भेजती है मां तो पढ़ाई पूरी कराते हैं पापा
कपड़े पसंद करती हैं मां तो बिल पे करते हैं पापा
मां दुनियां में लाती है तो सम्मान दिलाते है पापा
मां पूरा घर संभालती हैं तो घर का पूरा खर्च उठाते हैं पापा
मां दिल में रखती है तो सिर के ताज होते हैं पापा
घर में निडर बनाती है मां तो बाहर घुमाने ले जाते हैं पापा
बर्थडे याद रखती है मां तो बर्थडे केक लाते है पापा
घर की लक्ष्मी होती है मां तो घर के मुखिया कहलाते है पापा
पिता दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
Amrita tripathi
👉हमसे जुडने के लिए यहाँ click करें👈
Poet
Amrita Tripathi
अगर आप अपनी कविता प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप
नंबर 7771803918 पर संपर्क करें।
Nice 👍 bahan
जवाब देंहटाएंKya khub likha hai aapne sister
जवाब देंहटाएंWah kya khoob likha hai 🥰👌
जवाब देंहटाएं