Maa ki Mamta सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Maa ki Mamta

 

_ माँ की ममता

Poet Sachin Singh Sonkar


इस धरती पर जब मै आया गोद मे तेरे ख़ुद को पाया।
गर्मी धूप का अहसास ना होता जब मैं तेरे आँचल मे सोता।
दुःख क्या होता है मैं ना जानो, तेरे सिवा मैं किसी को ना पहचानू।
मेरी रग-२ तू जाने है, मेरी हर धङकन तक तू पहचाने।
    माँ सदा ही मेरे पास आती है , चूम के माथा मुझे जागती है।
      प्यार से मुझे गले लगती है , मंजन ब्रश कराती है।
     नाश्ता मुझे करती है , फिर स्कूल छोड़ने जाती है।
 वापस स्कूल लेने आती है।
 प्यार से होम वर्क मुझे करती है।
 जब भी मैं दुःख मे होता, माँ के गोद मे सर रख कर सोता।
आँख मे आशू आते ही , झट से वो मुझे गले लगाती है।
      तेरे आँचल मे सदा ही दुलार है , तेरे गुस्से मे भी प्यार है।
स्वर्ग ना देखा जन्नत ना देखा , देखा है मैने माँ का प्यार है। 
तुझमे ही है मेरा ये जग सुन्दर संसार है।
तेरा जो दर्शन मैंने कर लिया , नही जाना मुझे किसी के द्वार है।
तेरा ममता की छाया मे ही रहना है, मुझे बारम्बार है।
माँ अब तुम नज़र क्यों नही आती हो , क्यों प्यार से गले नही लगाती।
 जिस चेहरे को देख कर मेरी सुबह होती थी, अब वो चेहरा मुझे क्यों नही दिखाती।
 मुझे इतना तुम क्यों सताती हो, तुम वापस क्यों नही आ जाती हो ।
 ईश्वर मेरा मुझसे सब कुछ ले लेता , बस तुमको मुझे वापस दे देता।

👉हमसे जुडने के लिए यहाँ click करें👈

Poet

Sachin Kumar Sonkar

EDUCATION :
ADDRESS :
Manchasin


Publisher

Om Tripathi

Contact No. 9302115955
आप भी अगर साहित्य उत्थान के इस प्रयास में अपनी मदद देना चाहते हैं तो UPI ID. 9302115955@paytm पर अपनी इच्छा अनुसार राशि प्रदान कर सकते हैं।

Social Media Manager

Shourya Paroha

अगर आप अपनी कविता प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप नंबर 7771803918 पर संपर्क करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Ummeede

_   उम्मीदें उम्मीदें इस जहाँ में बस ख़ुदा से रखना तुम साबरी इंसान कभी किसी के साथ वफ़ा नहीं करते। जो क़ैद कर ले किसी को अपनी यादों में, तो मरने तक उनको उस यादों से रिहा नहीं करते। रूह से इश्क़ करना ये बस ख़्वाबों-ख़यालों  फिल्मों में सुन रखा होगा सबने, हक़ीक़त में इस जहाँ में लोग बिना जिस्म के इश्क़ का सौदा नहीं करते। वादे करके भूल जाना तो इंसान की फ़ितरत है। यहाँ वादे ख़ुदा से भी करके लोग पूरा नहीं करते। ~ Drx Ashika sabri (Age: 22) Bsc ,D pharma Varanasi(U.P)

Chitthi

  चिट्ठी (कविता)  लिख कर चिट्ठी भेज रही हु भगत सिहं तुझे बुलाने को ,  1 बार फिर आ जाओ अपना देश बचाने को ।  छोटे छोटे बच्चे भुखे रोते रोज सीमा पर शहीद सैनिक होते  भारत मॉं पर हमले पाक चीन के होते  देश हथियाने को ,  आ जाओ अपना देश बचाने को।  रोज नए नए गठबन्धन होते नए नए नेताओ के संगम होते ,  गद्दार सब काले धन पर सोते आराम फरमाने को ,  आ जाओ अपना देश बचाने को ।  ना एकता लोगो मे आयी, भाई ने भाई की जान गवायी ,  और सरकार ने करवाई लडाई दंगे भडकाने को ,  आ जाओ अपना देश बचाने को ।  गरीबो का होता शोषण हो रहा अमीरो का पोषण ,  सरकार दे रही झूठा भाषण वोट बनाने को ,  आ जाओ अपना देश बचाने को ।  हम भारत के वासी हमारा ना ईश्वर ना कैलाशी ,  सब कुछ बस भारत मॉँ कहलाती ,  आ जाओ पाक चीन का दिल दहलाने को,  आ जाओ अपना देश बचाने को ।  ये देश ही मेरी पूजा है, भगवान है ,  शबगा है गाँव मेरा और भारती मेरा नाम है ,  मै प्रेम भाव से लिखू कविता ,  भारत के सपने नये सजाने को ,  आ जा...

Mere kridan bade surile

  मेरे क्रंदन बड़े सुरीले हैं (कविता)  जिस रोज वैदेही के अंखियो से , मेरी जडों में जल प्रपात उठ आया , उस रोज प्रकृति ने भी। कुज वसुधा की पलटी काया।। मेरी पुत्री मेरी छांव में बैठी , ऐसे विलाप के गायन ज़रा नुकीले हैं।         सुन आर्यपुत्र की माई !!                         मेरे क्रंदन बड़े सुरीले हैं ॥ पांचाली से मुझे हर लिया , सुष्म - बदन निर्झरणी को ॥ देख विप्लव मैं कलंकित हो गई , दुःशासन की करनी को ॥ पवित्र कलिंदी के गर्भ में भी, कुकर्म के विशाल टीले हैं,,         सुन आर्यपुत्र की माई !!                         मेरे क्रंदन बड़े सुरीले हैं ॥ जब वैकुण्ठ भीगो के गोढ़ , बैठे चले मुझ पे तरणी में ॥ संग अनुज- सिया रखुबर पुर जाई , मन करे छंद भर दौड़ , चुम आऊँ आज चरणी मैं ॥           कब मिलिहो  चउदा बरस बाद ?? बिन तुमरे , हो गई अयोध्या भय - सूना काल।। मेरा व्योम चुरा लेगी रजनी ये!!...