ग़ज़ल दुनियाँ की ये अजब यहांँ तस्वीर है। गमों से भरी हुई यहांँ जिंदगी है ॥ प्यार करने वाले प्यार कर ना सके। लुटने को यहांँ जिंदगी है ॥ दो कदम साथ-साथ जो यहांँ चले। बिछड़ने को अब जिंदगी है ॥ हाल क्या पूछोगे इन गरीबों के। दफन होती यहां उनकी जिंदगी है ॥ मत हो जिंदगी यहांँ खराब कोई भी। कीमती सभी की यहांँ जिंदगी है॥ 👉 हमसे जुडने के लिए यहाँ click करें 👈 Poet Dinanath Sagar EDUCATION : ADDRESS :
Kavita,poem,shayari,suvichar Kahani,chutkule